balaji temple-story-timings-guide
अतुलित बलधाम हेम शैलाभ देहं दनुज वन कृशानु ज्ञानिनाम अग्रगण्यम
सकल गुण निधान वानराणधीशं रघुपति प्रिय भक्तं वात जातं नमामि
balaji temple-what is balaji temple
बैसे तो सम्पूर्ण भारतबर्ष में बालाजी के लाखो मंदिर मौजूद है परन्तु उत्तर भारत के महत्त्व पूर्ण मंदिरो में अपना सर्वोच्या स्थान रखने बाला मंदिर मेहंदीपुर बालाजी का मंदिर राजस्थान के दौसा जिले में स्थित है रामायण में जब श्री राम सीता की खोज में किष्किंधा बन में भटक रहे थे तो उनकी मुलाकात श्री हनुमान जी के साथ होने का प्रशंग आता है बालाजी महाराज का यह मंदिर श्री हनुमान जी के वाल रूप के रूप में महत्ब्पूर्ण पूजा स्थल है यहाँ प्रतिवर्ष लाखो -करोङो श्रद्धालु श्री बालाजी महाराज के दर्शन करने के लिए भारत के भिन्न भिन्न हिस्सों से यहाँ आते है वैसे तो श्री मेहंदीपुर बालाजी की पूजा का प्रारंभ सताधिक वर्षो से चला आ रहा है परन्तु महंत श्री गणेशपुरी महाराज के सेवाकाल में मेहंदीपुर बालाजी की प्रशिद्धि सम्पूर्ण भारत में फैल गयी थी हुआ यूं की महंत श्री गणेशपुरी बालाजी महाराज के मंदिर में प्रतिदिन दीपक जलाकर पूजा अर्चना करते थे
abdul kalam-poverty to prosperity
balaji temple rajasthan
श्री बालाजी महाराज का मंदिर राजस्थान के दौसा जिले की महवा तहसील के छोटे से कस्वे मेहंदीपुर में स्थित है यहाँ की सुरम्य पहाड़ियों के बीच में संकट मोचक श्री बालाजी महाराज का भब्य मंदिर बना हुआ है यहाँ पर यूं तो बर्षभर मेला लगा रहता है परन्तु प्रत्येक शनिबार एवं मंगलबार को यहाँ लाखो की संख्या में श्रद्धालु उत्तरप्रदेश हरियाणा पंजाब दिल्ली उत्तराखंड मध्यप्रदेश जम्मू कश्मीर एवं देश के बिभिन्न हिस्सों से श्री बालाजी महाराज के दर्शन करने पहुंचते है नेशनल हाईवे पर बालाजी मोड़ से यात्री बसों में भरकर आते है यह राष्ट्रिय राजमार्ग संख्या ११ पर स्थित है स्वर्णिम त्रिकोड केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के भ्रमण के उपरांत विदेशी पर्यटक भी श्री बालाजी महाराज की कृपा प्राप्त करने के लिए आते है
balaji temple location
मेहंदीपुर बालाजी का मंदिर उत्तरी ध्रुब भारत में 26.94 डिग्री उत्तरी अक्षांश पर स्थित है 76.79 डिग्री पूर्वी देशांतर पर है यहाँ पर वर्षभर आने जाने के लिए सुगम वाहन व्यबस्था मौजूद है ट्रैन से आने बाले लोग हिंडौन दौसा या भरतपुर स्टेशन से बस द्वारा पहुँच सकते है यह जयपुर आगरा हाई वे पर जयपुर से 107 km की दुरी पर स्थित है यहाँ पर श्री बालाजी महाराज हर किसी के संकट का निवारण करते है
महंत गणेशपुरी Ganesh Puri samaadhi sthal-यहाँ पर प्रथम महंत श्री गणेशपुरी महाराज का समाधी स्थल है जहाँ पर मॉल पुआ का भोग लगाया जाता है यहाँ पर दुखो से पीड़ित लोग हमेशा परिक्रमा करते हुए देखे जा सकते है
श्री बालाजी महाराज के प्राचीन मंदिर के रस्ते में पहाड़ पर जाते बक्त लोगो द्वारा अपने पितरजनो की स्मृति इस प्रकार की छोटी छोटी स्मृति गुहा बंबई गयी है लोगो का मानना है की श्री बालाजी महाराज आज भी यहाँ पर एक बार सदेह आते है
balaji temp tablele aarti time-श्री बालाजी महाराज आरती समय
वैसे तो श्री बालाजी महाराज की आरती प्रत्येक दिवस पांच बार होती है परन्तु अधिकतम श्रद्धालु मंगला आरती सुबह की आरती एवं संध्या आरती शाम की आरती में शामिल होने के लिए उत्शहित रहते है तथा यह अक्सर पूछते हुए देखे जा सकते है की श्री बालाजी महाराज की आरती कब होगी
- श्री बालाजी महाराज की आरती से पूर्व श्री सीताराम जी के मंदिर में आरती होती तत्पश्चात श्री बालाजी महारज की आरती होती है
- श्री सीतारामजी की आरती का समय
- गर्मी -6 -6 .15 सुबह शाम -7 -00 से -7 .15
- सर्दी - 6 -10 से 6 -25 सुबह शाम -6 -20 से 6 -35
- श्री बालाजी महाराज की आरती का समय
- गर्मी -6 -15 से 6 -45 सुबह शाम 7-15 से 7-45
- सर्दी 6-25 6.55 सुबह शाम 6-35 से 7-35
श्री बालाजी महाराज पर यदि जाना हो तो दरकाश लगाना ना भूले अर्जी विशेष पूजा है दरकाश दिनभर लगायी जाती है परन्तु अर्जी का समय 11 .00 बजे सुबह तक लगायी जाती है ग्यारस और परवा चौथ के दिन अर्जी का भोग नहीं लगाया जाता
श्री बालाजी महाराज एवं सच्चे दरबार की जय के जय कारे लगाना न भूले
बोलिये सच्चे दरवार की जय
0 टिप्पणियाँ