Chandrayaan-2 a space shuttle of India
![]() |
Chandrayaan- 2 |
चांद पर यान भेजने का मतलब है भारत एक शक्तिशाली देश बन गया है जहाँ तक रोवर से पुनः सम्पर्क स्थापित करने का सवाल है यह नामुमकिन है आप सोच रहे होंगे अचानक ऐसा क्या हुआ कि लैंडर अपने पथ से विचलित हो गया इसके पीछे तीन सम्भावना है किसी शत्रु देश द्वारा घुसपैठ आर्टिफिशियल इन्टेलीसेन्स द्वारा यान का स्वयं पथ परिवर्तन या चांद के दक्षिणी ध्रुव की संरचना
जो भी चांद पर फतेह की जा चुकी है आगे आगे देखिये होता है क्या❓
Is any human chandrayaan- 2
सवाल उठाने के लिए बहुत कुछ नहीं है परन्तु आप सभी को यह जानने का हक भी है कि चन्द्र यान में मानव हैं भी या नही इसका जबाब है नहीं क्यौंकि आरटिफिशियल इन्टेलीसेन्स के इस जमाने में मानव की तरह जब एक मशीन से काम हो सकता है तो मानव जीवन को खतरे में डालना तर्क संगत नही होता परन्तु दुर्भाग्य से यह मिशन एक अधूरेपन का अहसास दिलाता है वैसे यह एक अवसर भी है कुछ बेहतर करने का और पुनः स्थापित करने का आशा है शीघ्र ही हम एक कामयाब मिशन की ओर जाएगें
![]() |
Chandrayan-2 |
What is the main objective of chandrayan -2
चन्द्र यान 2 के महत्वपूर्ण लक्ष्य है चन्द्रमा की सतह पर चन्द्रमा की मिट्टी का बैज्ञानिक विशलेषण तथा आबोहवा का परीक्षण करना है
इस मिशन के बाद में सिर्फ मिट्टी की जांच को छोड़कर शेष लक्ष्य प्राप्त हो गया है
01
02
03
0 टिप्पणियाँ